स्‍ट्रेटेजिक इलेक्‍ट्रानिक्‍स
  • हमारे बारे में
  • उत्पाद
स्‍ट्रेटेजिक इलेक्‍ट्रानिक्‍स अनुसंधान व विकास केन्‍द्र  की स्‍थापना 1971 में विमान व हेलिकॉप्टर के लिए संप्रेषण रडार मिशन नेविगेशन ओर पहचान प्रणाली के संबंध में  अनुसंधान एवं विकास के लिए की  गई हैं ।
सुरक्षित संप्रेषण, पहचान प्रणाली, रेडियो हेलिमीटर, ग्राउंड रडार, फ्‍लाइट कंट्रोल प्रणाली, ऑन बोर्ड कम्‍प्‍यूटर, नेविगेशन  इलेक्‍ट्रानिक वारफेयर, हाइब्रिड माइक्रो इलेक्‍ट्रानिक्‍स एवं स्‍पेस एप्लिकेशन जैसे 40  से  अधिक प्रकार के एवियानिक्‍स प्रणालियों का  स्वदेशी रूप से अभिकल्‍प व विकास किया गया है।
उपरोक्‍त  क्षेत्रों में विकसित किए  गए  प्रमुख उत्‍पादों का सफलतापूर्वक  विनिर्माण कर  उन्‍हें विभिन्‍न एयरक्राफ्‍ट व हेलिकॉप्‍टरों में  संस्‍थापित किया गया है। यह  ए एस 9100 सी  तथा  सी एम एम आई  स्‍तर  (सॉफ्‍टवेयर) प्रमाणित एवियानिक्‍स अनुसंधान विकास केन्‍द्र है।
 
स्‍ट्रेटेजिक इलेक्‍ट्रानिक्‍स अनुसंधान व विकास केन्‍द्र  की
शक्ति
  • प्रणाली अभिकल्‍प
  • यांत्रिकी  अभिकल्‍प 
  • पावर एम्प्लिफायर
  • फ्रंट  एंड  रिसीवर, आई एफ  रिसीवर
  • एम्‍बेडेड सिस्‍टम 
  • सिस्‍टम सिमुलेशन
  • साफ्‍टवेयर  डेवलपमेंट
  • आर एफ  व डिजिटल सिग्‍नल  प्रोसेसिंग
  • सिस्‍टम  टेस्‍ट रिग
  • ऑटोमैटिक टेस्‍ट इक्विपमेंट
  • प्‍लेटफॉर्म इंटिग्रेशन एवं  टेस्टिंग
अनुसंधान व विकास सुविधाएँ
 
स्‍ट्रेटेजिक इलेक्‍ट्रानिक्‍स अनुसंधान व विकास केन्‍द्र  की
कैड  सेवाएँ
  • एमएससी/नास्‍ट्रान (NASTRAN)फाइनाइट एनालिसिस सिस्‍टम
  • कॉस्‍मॉस  (COSMOS)/एन एफ ई सॉफ्‍टवेयर
  • सॉलिड मॉडेलिंग सॉफ्‍टवेयर
  • पीसीबी डिजाइन सॉफ्‍टवेयर विजुला(VISULA) कर्मशालाा(WORKSHOP)
  • कम्‍प्‍यूटरीकृत प्रिसिशन  मशीनिंग
  • फैब्रिकेशन सुविधाएँ
  • आदिप्रारूप उत्‍पादन
पर्यावरण प्रयोगशाला 
  • शीत /उष्‍ण/आर्द्र /तुंगता जाँच
  • वाईब्रेशन परीक्षण सुविधा
  • ईएमआई /ईएमसी परीक्षण सुविधा
  • एचएएलटी(HALT) एवं एचएएसएस(HASS)
एसएलआरडीसी उत्पाद प्रोफाइल
निरंतर अनुसंधान एवं विकास प्रयास के साथ, विभिन्न प्रकार के एवियनिक्स सिस्टम को अब तक एकीकृत संचार, ग्राउंड राडार, एयरबोर्न रडार, फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम, बोर्ड कंप्यूटर, नेविगेशन और मिसाइल इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में स्वदेशी रूप से  विकसित और सफलतापूर्वक विनिर्मित किया गया है।
 
संचार प्रणाली
 
रेडियो द्वारा यूएचएफ स्टैंड - सीओएम 1150ए
रेडियो द्वारा यूएचएफ स्टैंड - सीओएम 1150ए
कार्य :
  • एएम के साथ यूएचएफ बैंड में रेडियो संचार प्रदान करने के लिए
वी / यूएचएफ एकीकृत संचार प्रणाली - इनकॉम श्रृंखला
वी / यूएचएफ एकीकृत संचार प्रणाली - इनकॉम श्रृंखला
कार्य:
  • एएम, एफएम और ईसीसीएम के साथ यूएचएफ बैंड, वीएचएफ में रेडियो संचार प्रदान करने के लिए   
उन्नत संचार प्रणाली -एसीएस 235
उन्नत संचार प्रणाली -एसीएस 235
कार्य:
  • एएम, एफएम और ईसीसीएम के साथ यूएचएफ बैंड वीएचएफ में रेडियो संचार प्रदान करने के लिए
सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो - एसडीआर 2010
सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो - एसडीआर 2010
कार्य:
  •   पुनः विन्यास योग्य तरंगों के साथ एयरबोर्न संचार और नेटवर्किंग प्रदान करना
नेविगेशन सिस्टम
स्वचालित दिशा फाइंडर-एआरसी 6 10
कार्य :
  •  मार्गदर्शन और ग्राउंड बीकन दिशा की जानकारी प्राप्त करने के लिए
दूरी मापने उपकरण - डीएमई
दूरी मापने उपकरण - डीएमई
कार्य:
  •   तीन चयनित नेविगेशन सेंसर / ग्राउंड स्टेशनों से कर्मी दल, स्लंट रेंज दूरी की जानकारी प्रदान करता है
वीओआर / आईएलएस / मार्कर और वेरिएंट- एएनएस श्रृंखला
वीओआर / आईएलएस / मार्कर और वेरिएंट- एएनएस श्रृंखला
कार्य:
  • इनरूटिंग , लैंडिंग और एप्रोच के लिए नेविगेशन प्रदान करने के लिए ।
सामरिक वायु नेविगेशन - टैकन
सामरिक वायु नेविगेशन - टैकन
कार्य :
  • ग्राउंड बीकन के संबंध में यह कर्मी दल, स्लैंट रेंज, ए / जी मोड में जानकारी तथा   ए / ए मोड में दो एयरक्राफ्ट के बीच की दूरी प्रदान करता है ।
पहचान
  
 
मित्र या दुश्मन (आईएफएफ) ट्रांसपोंडर - आईएफएफ एमके X, XI & XII श्रृंखला की पहचान
मित्र या दुश्मन (आईएफएफ) ट्रांसपोंडर - आईएफएफ एमके X, XI & XII श्रृंखला की पहचान
कार्य :
  •  एमके X, XI & XII मोड में मित्र या दुश्मन के रूप में लक्ष्यों की पहचान
संयुक्त इंटरागेटर और ट्रांसपोंडर- सीआईटी एमके XII
संयुक्त इंटरागेटर और ट्रांसपोंडर- सीआईटी एमके XII
कार्य :
  • स्टैनाग 4193 और आईसीएओ अनुबंध 10 के अनुसार एमके XII मोड संयुक्त इंटरागेटर और ट्रांसपोंडर इकाई से संबंधित कार्य संपन्न करती है । इंटरागेटर के लिए कार्यात्मक मोड के अंतर्गत चुनौती, सतत और ट्रैकिंग मोड शामिल हैं।
उपयोगिता प्रबंधन प्रणाली
 
ब्रेक हाइड्रोलिक इंजन वैद्युत निगरानी प्रणाली - बीएचईईएम 1506 ए
ब्रेक हाइड्रोलिक इंजन वैद्युत निगरानी प्रणाली - बीएचईईएम 1506 ए
कार्य :
  • एलसीए के लिए ब्रेक प्रबंधन नियंत्रण और इंजन वैद्युत निगरानी प्रणाली
स्टार्टर इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट - एसईसीयू
स्टार्टर इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट - एसईसीयू
कार्य :
  •  एलसीए के जेट ईंधन स्टार्टर के लिए स्टार्टर इंजन कंट्रोल यूनिट
एयर डेटा यूनिट - एडीयू
एयर डेटा यूनिट - एडीयू
कार्य :
  •   एएलएच के लिए मैक नंबर और कैलिब्रेटेड एयर स्पीड और ऊंचाई जैसे एयर डेटा पैरामीटर की गणना
अन्य प्रणाली
  
रेडियो अल्टीमीटर - रैम श्रृंखला
रेडियो अल्टीमीटर - रैम श्रृंखला
कार्य:
  •  क्षेत्र के संबंध में वर्टिकल ऊंचाई का मापन।
स्वचालित उड़ान नियंत्रण कंप्यूटर - एएफसीसी
स्वचालित उड़ान नियंत्रण कंप्यूटर - एएफसीसी
कार्य :
  • स्वचालित उड़ान नियंत्रण कंप्यूटर एक मॉड्यूलर निर्माण है और विभिन्न सेंसर, कॉकपिट नियंत्रण और एक्चुएटर  के लिए संबद्ध किया जाता  है । श्रृंखलाओं और ट्रिम एक्ट्यूएटर में पिच, रोल, यॉ और सामूहिक अक्ष को चलाने के लिए दोनों चैनलों से संचालित करते हुए कमांड का उपयोग किया जाता है